गुजरात चुनाव से
ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र
मोदी पर गुजरात को लूटने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने बिजली
उत्पादक कंपनी अडानी का फेवर किया. मोदी ने अदानी से काफी ऊंचे दामों में बिजली
खरीदी. जबकि कई सरकारी कंपनियों ने कम दामों में बिजली बेचने का प्रस्ताव दिया था...
फ्री में दी गयीं
खदानें
केजरीवाल ने आरोप
लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदानी ग्रुप को फ्री में कोयला
खदानें दिलवायी. उन्होंने कहा,
गुजरात
सरकार ने कोयला खदानें तो फ्री में मुहैया करा दीं, लेकिन बदले में पांच रु पये प्रति यूनिट की दर से अदानी ग्रुप से बिजली खरीदी.
इस तरह से सरकार को बड़ा घाटा हुआ. यह जनता के साथ धोखा है...
मुफ्त में दी गयी
जमीन
केजरीवाल ने यह भी
कहा कि गुजरात सरकार ने अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए महंगी जमीन को सस्ते
में दे दिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया, 1,600 करोड़ रुपये की जमीन को सिर्फ एक रुपये प्रति
स्क्वॉयर मीटर की दर से अदानी ग्रुप को दिया गया. केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि आखिर गुजरात सरकार अदानी ग्रुप
पर मेहरबान कैसे हो गयी???
केजरीवाल ने कहा
कि मोदी व्यापारिक घरानों का साथ दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और
बीजेपी व्यापारिक हितों को लेकर एक जैसे हैं. केजरीवाल ने कहा, मोदी
सरकार अदानी की दुकान है.....
~मौलिन शाह
No comments:
Post a Comment