Maulin Shah : Vanche Gujarat ! Vichare Gujarat ! Jaage Gujarat !
क्या इसे भी सद्भावना (गुडविल) कहेगे ??????
आज सद्भावना मिशन की समाप्ति करने शक्ति पीठ अंबे माताजी के दरबार में पहोचे नरेन्द्र मोदी को अपनी तस्वीरे खिंचवाने के फोबिया के साथ उनको एक नया फोबिया हो गया हे सद्भावना उपवास के मंच पे आके लोग उनके पैर पकडे !!!....लोग उनको दंडवत प्रणाम करे !!! ....
गोर तलब हे की थोड़े दिनों पहले मोदीजी को सरकार के उच्च अधिकारी /कलेक्टर एवं गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति भी उनके पैर चूमने का मोह्का नहीं चुके थे तब से यह नया फोबिया उनको हो गया हे ! .....
लेकिन मोदीजी के यह नए शोख / फोबिया ने सिर्फ गुजरात की माता का नहीं समग्र स्त्री समाज का अपमान किया था.. अपनी माता/दादीजी की उम्र की ९५ साल की वृद्धा के चरण स्पर्श मोदीजी को करने चाहिए थे लेकिन पिछले दिनों अमरेली जिल्ले में हुए सद्भावना उपवास में ऐसी ही एक दादीजी ने मंच पे मोदी के पैर छुए थे तब भी मोदी जी का सर शर्म के मारे जुकने की जगह घमंड से छलक ता हुआ ऊपर उठा रहा था !!
क्या इसे भी सद्भावना (गुडविल) कहेगे ?????????????
No comments:
Post a Comment